मुबारक ये आज़ादी वाला पल सभी को
ईश्वर करे भारत मे सफ़ल सभी को
ना भुला देना उन वीरो की कुर्बानियों को तुम
याद रखना है वो बलिदानी गुज़रा कल सभी को
स्वतंत्र देश के स्वतंत्र नागरिकों को
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईयां।

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं.
जय हिन्द जय भारत स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
हम सब हैं भाई भाई
मिलकर रहेंगे इस देश में
हो कर एक इस देश में

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

सबका अगर साथ हो
फिर दूरियों की ना बात हो
झूठे लोगों से है हमको बचना
एकता के साथ है हमको रहना

चारों दिशाओं में गूंजेगा एक ही नारा
आजाद रहे हर पल देश हमारा
लगता है यह हमको प्यारा
यह हे भारत देश हमारा
I Love My India

तिरंगा बना तो बस तीन रंगों से है
पर नजाने कितने रंग समाए है इसमें
खुशी के, गम के
हर धर्म और विश्वास के
प्यार, एकता और भाईचारे का
और शहीदों के खून का
हर प्रदेश की संस्कृति के
कई मीठी भाषाओं के
गरीबी, अमीरी और मध्यम वर्ग के चेहरों का
और कई रंगीन भावनाएं समाए है इसमें
जो तिरंगे को और भी रंगीन बना देते है

देश की रक्षा के लिए
नवयुवक कुर्बान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो
देश में नारियों का सम्मान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो
न जात पात , न धर्म अधर्म
सब मानव जाति एक समान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो
असहिष्णुता न फैलाये कोई
जन -गण -मन प्रिय गान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो
ऊँच नीच, भेदभाव नष्ट हो जाये
देश की प्रगति में योगदान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो
अज्ञानता का विनाश हो जाए
शिक्षित हर इंसान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो |

यू ही नही बड़ी शान से लहरा रहा तिरंगा
बहुत खून बहा है इस मिट्टी के लिये
ऐ मेरे आजाद हिंद इस आजादी को बरबाद मत करना
सपना था उन शहीदों की आँखों मे एक उज्ज्वल भविष्य का
वो तो क़ुर्बान हो गए तेरे लिये,तेरी जिम्मेदारी है अब
उस सपने को आबाद तु करना

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
हर रोज न सही मगर आज तो ये काम करें ,
जहाँ भी तिरंगा दिखे सर उठाकर सलाम करें ।

हिन्दुओं ने केशरिये ध्वज़ को धर्म का प्रतीक बताया,
मुसलमानों ने हरा चादर दरग़ाह पे चढ़ाया,
ईसाइयों ने सफेद रंग अपनाया,
छोड़कर धर्म जाती का भेद
रंग केशरिया हरा और शफेद
बन तिरंगा आसमाँ में लहराया!

✨✨Happy independence day
to all my Indian friends✨✨
May you get freedom from a handful
extremists in your country too,
who are bringing bad name to India
Happy Independence Day To All of You Behalf of love24into7 team.